खास बातें सीएए के खिलाफ प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के काफिले को दिखाए झंडे गुवाहाटी से बारपेटा जिले में कृष्णगुरु के आश्रम जा रहे थे मुख्यमंत्री कई स्थानों पर एएएसयू और एजेवाईसीपी के कार्यकर्ताओं ने दिखाए झंडेसंशोधित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बुधवार को मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल को काले झंडे दिखाए. हालांकि मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि CAA किसी भी तरह से राज्य के मूल निवासियों को प्रभावित नहीं करेगा, क्योंकि केंद्र ने असमी हितों के संरक्षण के लिए पहले ही नियम बना लिया है. CAA से राज्य के मूल निवासी नहीं होंगे प्रभावित: असम के मुख्यमंत्रीउन्होंने नए साल के अवसर पर कहा कि CAA अब एक राष्ट्रीय कानून है और असम के मूल निवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए नियम बनाए गए हैं. यह गलत जानकारी फैलाई जा रही है कि भाजपा विदेशियों को लाकर गांवों एवं चाय बागानों में अतिरिक्त जमीन मुहैया कराएगी. VIDEO: रवीश कुमार का प्राइम टाइम: मुंबई में CAA के समर्थन और विरोध में रैलियां
Source: NDTV January 01, 2020 20:15 UTC