CAA के खिलाफ गैर बीजेपी शासित राज्यों में प्रस्ताव पास होना संवैधानिक संकट : यशवंत सिन्हा - News Summed Up

CAA के खिलाफ गैर बीजेपी शासित राज्यों में प्रस्ताव पास होना संवैधानिक संकट : यशवंत सिन्हा


खास बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने लखनऊ में की प्रेस कॉन्फ्रेस मुंबई से नौ जनवरी को शुरू करेंगे शांति मार्च CAA के खिलाफ प्रस्ताव को बताया संवैधानिक संकटपूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को कहा कि गैर भाजपा शासित राज्यों द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया जाना एक संवैधानिक संकट है और इन राज्यों की अनदेखी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस ‘टीम इंडिया' भावना की वह बात करते हैं, वह कहां है. सिन्हा ने कहा कि इस बात पर शैक्षिक एवं सैद्धांतिक चर्चा शुरू हो चुकी है कि क्या राज्यों के पास सीएए लागू करने का अधिकार है. राज्यों को प्रस्ताव पारित करने का अधिकार है और वे ऐसा कर रहे हैं. सिन्हा ने कहा कि 2014 में मोदी ने टीम इंडिया की बात की थी और इसमें मुख्यमंत्रियों को शामिल किया था.


Source: NDTV January 27, 2020 10:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */