खास बातें BSP MLA रमाबाई परिहार ने किया CAA का समर्थन मध्य प्रदेश के पथेरिया से विधायक हैं रमाबाई परिहार BSP सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर दी निलंबन की जानकारीनागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर देशभर में विरोध हो रहा है. वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो इस कानून के समर्थन में मार्च और रैली कर रहा है. मध्य प्रदेश के पथेरिया से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की विधायक रमाबाई परिहार (Ramabai Parihar) ने पार्टी लाइन से अलग जाते हुए इस कानून का समर्थन किया था. इसी क्रम में MP में पथेरिया से BSP MLA रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है. संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर माननीय राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया.
Source: NDTV December 29, 2019 08:03 UTC