Business News: sensex down 130 pts on weak global trend - कमजोर वैश्विक रुख, सुस्त मांग से सोना 130 रुपये फिसला - News Summed Up

Business News: sensex down 130 pts on weak global trend - कमजोर वैश्विक रुख, सुस्त मांग से सोना 130 रुपये फिसला


नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) कमजोर वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 130 रुपये गिरकर 32,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सिक्का निर्माताओं एवं औद्योगिक इकाइयों की कमजोर मांग से चांदी भी 200 रुपये गिरकर 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि कीमती धातु में वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से घरेलू हाजिर बाजार में सोने के भाव में नरमी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.33 प्रतिशत गिरकर 1,256.20 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस रहा जबकि चांदी 1.02 प्रतिशत फिसलकर 14.69 डॉलर प्रति औंस रही। दिल्ली में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 130-130 रुपये गिरकर 32,100 रुपये और 31,950 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 25,000 रुपये प्रति इकाई के पूर्व स्तर पर रही। चांदी हाजिर 200 रुपये गिरकर 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही जबकि साप्ताहिक डिलीवरी 238 रुपये गिरकर 37,494 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल एवं बिकवाल क्रमश: 74,000 रुपये और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्व स्तर पर रहा।


Source: Navbharat Times December 22, 2018 10:14 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...