Business News: pawan hans sales bid companies will soon get final share purchase agreement - पवन हंस बिक्री: बोली लगाने वाली कंपनियों को जल्द मिलेगा अंतिम शेयर खरीद करार - News Summed Up

Business News: pawan hans sales bid companies will soon get final share purchase agreement - पवन हंस बिक्री: बोली लगाने वाली कंपनियों को जल्द मिलेगा अंतिम शेयर खरीद करार


नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) पवन हंस के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों के साथ जल्द अंतिम शेयर खरीद करार साझा किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि हेलिकॉप्टर सेवा प्रदाता इस कंपनी में सरकार और ओएनजीसी की हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली लगाने वाली कंपनियों का नाम छांटा गया है जिन्हें अंतिम शेयर करार का ब्योरा साझा किया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई वाले रणनीतिक विनिवेश पर वैकल्पिक व्यवस्था की बैठक जल्द बुलाई जाएगी जिसमें अंतिम शेयर खरीद करार को मंजूरी दी जाएगी। इसमें नागर विमानन मंत्री सुरेश प्रभु भी शामिल हैं। पवन हंस में सरकार की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत है। पवन हंस के बेडे में 46 हेलिकॉप्टर हैं। कंपनी की शेष 49 प्रतिशत हिस्सेदारी ओएनजीसी के पास है। अधिकारी ने पीटीआई -भाषा से कहा, ‘‘अंतिम शेयर खरीद करार तैयार है। हम वैकल्पिक व्यवस्था की बैठक का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद इसे बोलीदाताओं से साझा किया जाएगा।’’ सरकार पवन हंस की रणनीतिक बिक्री को चालू वित्त वर्ष के अंत तक पूरा करना चाहती है।


Source: Navbharat Times February 17, 2019 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */