Business News: स्पाइसजेट अपने बेड़े में 90 सीट वाले पांच और बॉम्बार्डियर क्यू400एस विमानों को शामिल करेगी - spicejet will include five more 90-seat and bombardier q-400s aircraft in its fleet - News Summed Up

Business News: स्पाइसजेट अपने बेड़े में 90 सीट वाले पांच और बॉम्बार्डियर क्यू400एस विमानों को शामिल करेगी - spicejet will include five more 90-seat and bombardier q-400s aircraft in its fleet


मुंबई, 16 अप्रैल (भाषा) किफायती एयरलाइन स्पाइसजेट की अपने घरेलू बेड़े में 90 सीट वाले पांच और बॉम्बार्डियर विमानों को शामिल करने की योजना है। इससे उससे घरेलू बेड़े में शामिल विमानों की संख्या 32 हो जाएगी। कंपनी ने घरेलू मार्गों पर अपनी क्षमता बढ़ाने के लक्ष्य के साथ यह कदम उठाया है। स्पाइसजेट ने इस चीज को देखते हुए यह कदम उठाया है कि जेट एयरवेज भारी संकट में है और उसके विमानों की संख्या कम हो जाने के कारण मांग और आपूर्ति में अंतर पैदा हो गया है। स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा है कि इनमें से तीन विमान अगले दस दिन में जबकि शेष दो विमान जून में बेड़े में शामिल हो जाएंगे। एयरलाइन के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने बताया, ''क्षमता बढ़ाने और यात्रियों की असुविधा को कम करने के प्रयासों के तहत स्पाइसजेट पांच और क्यू400एस विमानों को अपने बेड़े में शामिल करेगा। यह पिछले सप्ताह घोषित 16 बी737एस से इतर है।''


Source: Navbharat Times April 16, 2019 05:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */