मुंबई, तीन जून (भाषा) वाहन बनाने वाली जापानी कंपनी सुजुकी कॉर्प की भारतीय दोपहिया वाहन इकाई सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री मई में 22 प्रतिशत बढ़कर 71,640 इकाई रही। पिछले साल मई में कंपनी की बिक्री 58,682 मोटरसाइकिल थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 17.7 प्रतिशत बढ़कर 62,596 वाहन रही जो इससे पिछले साल इसी माह में 53,167 वाहन थी। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर उद्योग में नरमी का रुख बना हुआ है। फिर भी सुजुकी मोटरसाइकिल दहाई अंक में वृद्धि हासिल की है। हमने अपने मोटरसाइकिल के विभिन्न संस्करणों का विस्तार किया है। हमें ग्राहकों से बेहतर प्रतिक्रिया की उम्मीद है। इससे हमारी दहाई अंक में वृद्धि जारी रहेगी।’’
Source: Navbharat Times June 03, 2019 14:37 UTC