चेन्नई , 17 मई (भाषा) निजी क्षेत्र के सिटी यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ मार्च 2019 को समाप्त चौथी तिमाही में 15.1 प्रतिशत बढ़कर 175.12 करोड़ रुपये रहा। इसकी तुलना में 2017-18 की जनवरी - मार्च तिमाही में उसने 152.12 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में उसका शुद्ध लाभ 15.3 प्रतिशत बढ़कर 682.85 करोड़ रुपये हो गया। 2017-18 में यह 592 करोड़ रुपये पर था। जनवरी - मार्च 2019 तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 1,131.44 करोड़ रुपये रही जबकि 2017-18 की इसी तिमाही में उसकी आय 990.48 करोड़ रुपये थी। बैंक की कुल आय 2017-18 में 3,934.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 2018-19 में 4,281.55 करोड़ रुपये रही। बैंक के निदेशक मंडल ने एक रुपये मूल्य के शेयर पर 50 प्रतिशत यानी 50 पैसे का लाभांश देने की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। वित्तीय प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन कामाकोडी ने कहा कि 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में जमा 17 प्रतिशत बढ़कर 38,448 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 32,853 करोड़ रुपये था। इस दौरान दिया गया कर्ज 17 प्रतिशत बढ़कर 33,065 करोड़ रुपये रहा। 2017-18 में बैंक ने 28,238 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था। बैंक का कुल कारोबार 2017-18 में 61,091 करोड़ रुपये से 17 प्रतिशत बढ़कर 2018-19 में 71,513 करोड़ रुपये हो गया। बैंक का सकल एनपीए 31 मार्च 2019 को समाप्त वर्ष में 977 करोड़ रुपये रहा। यह सकल कर्ज के 2.95 प्रतिशत के बराबर है। शुद्ध एनपीए 591 करोड़ रुपये पर रहा। यह शुद्ध कर्ज के 1.81 प्रतिशत के बराबर है।
Source: Navbharat Times May 17, 2019 13:03 UTC