Business News: लचीले कामकाजी घंटे 60 प्रतिशत युवाओं की पसंद : सर्वेक्षण - flexible working hours of 60 percent youth choice survey - News Summed Up

Business News: लचीले कामकाजी घंटे 60 प्रतिशत युवाओं की पसंद : सर्वेक्षण - flexible working hours of 60 percent youth choice survey


मुंबई, तीन जून (भाषा) नए दौर की प्रौद्योगिकी के विकास के साथ ही लोगों की तरजीह भी बदल गयी हैं। एक सर्वेक्षण के अनुसार जीवन और कामकाज के बीच बेहतर तारतम्य बिठाने के लिए करीब 60 प्रतिशत मिलेनियल्स कामकाज के घंटों में लचीलापन और अन्य विकल्प की चाहत रखते हैं। यहां मिलेनियल्स से आशय ऐसे कामकाजी लोगों से है जो 1981 से 1996 के बीच पैदा हुये। इसमें 22 से 37 साल के कामकाजी युवा शामिल हैं। नौकरी देने वाले शाइन डॉट कॉम पोर्टल के अनुसार जहां 60 प्रतिशत मिलेनियल्स जहां जीवन और कामकाज के बीच उपयुक्त संतुलन के लिए कामकाजी घंटों में विकल्प की चाहत रखते हैं। वहीं 13.88 प्रतिशत इसके लिए अहम वजह यातायात से बचना बताते हैं। इतना ही नहीं पोर्टल के ‘फ्यूचर ऑफ फ्लैक्सीबल वर्किंग’ के मुताबिक 6.37 प्रतिशत कामकाजी घंटों में विकल्प केवल घर से कार्यालय जाने में लगने वाली लागत को बचाने के लिए करना चाहते हैं।


Source: Navbharat Times June 03, 2019 14:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */