Business News: यूपीएल के क्यू-4 का शुद्ध मुनाफा 72 प्रतिशत घटकर 206 करोड़ रुपये - ull q4 net profit down 72 percent to rs 206 crore - News Summed Up

Business News: यूपीएल के क्यू-4 का शुद्ध मुनाफा 72 प्रतिशत घटकर 206 करोड़ रुपये - ull q4 net profit down 72 percent to rs 206 crore


नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) कीटनाशक बनाने वाली कंपनी यूपीएल का समेकित शुद्ध मुनाफा मार्च 2019 की तिमाही में 72 प्रतिशत घटकर 206 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में उसे 737 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने ने शुक्रवार को बीएसई को सूचित किया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय साल भर पहले के 5,809 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 8,573 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा घटकर 1,447 करोड़ रुपये रह गया जो वित्तवर्ष 2017-18 में 2,022 करोड़ रुपये का हुआ था। कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन वर्ष के दौरान बढ़कर 22,077 करोड़ रुपये हो गई जो इससे पूर्व वित्तवर्ष में 17,920 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने स्वर्ण जयंती वर्ष के उपक्ष्य में दो दो रुपये के प्रत्येक दो चुकाता शेयर पर एक बोनस शेयर देने की घोषणा की है। बोर्ड ने प्रत्येक दो रुपये के इक्विटी शेयर के लिए आठ रुपये प्रति इक्विटी शेयर के लाभांश को भी मंजूरी किया है।


Source: Navbharat Times May 17, 2019 14:08 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */