Business News: नितिन चुघ उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी, सीईओ नियुक्त - nitin chugh appointed md ceo of ujjivan small finance bank - News Summed Up

Business News: नितिन चुघ उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी, सीईओ नियुक्त - nitin chugh appointed md ceo of ujjivan small finance bank


नयी दिल्ली , 17 मई (भाषा) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने शुक्रवार को नितिन चुघ को तीन साल के लिए अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने की घोषणा की। उनकी नियुक्ति एक दिसंबर 2019 से होगी। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक , उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज की अनुषंगी कंपनी है। उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चुघ की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने कहा , " बैंक के मौजूदा एमडी और सीईओ समित घोष का कार्यकाल 30 नवंबर 2019 को समाप्त हो रहा है। उनके उत्तराधिकारी के तलाश के लिए चलाई गई प्रक्रिया के तहत चुघ की नियुक्ति की गई है। " उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज ने कहा , " चुघ अगस्त 2019 में बैंक से अध्यक्ष के रूप में जुड़ेंगे और मौजूदा एमडी और सीईओ समित घोष के साथ काम करेंगे। चुघ एक दिसंबर 2019 को बैंक के एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे। " कंपनी ने कहा कि चुघ के पद संभालने से पहले बैंक के शेयरधारकों से जरूरी मंजूरी ले ली जाएगी। वर्तमान में चुघ एचडीएफसी बैंक के डिजिटल बैंकिंग के समूह प्रमुख हैं।


Source: Navbharat Times May 17, 2019 08:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */