Business News: दुनिया के अमीरों के पास है कुल कैश का एक तिहाई हिस्सा - world’s rich person put a third of funds into cash as trade war simmers - News Summed Up

Business News: दुनिया के अमीरों के पास है कुल कैश का एक तिहाई हिस्सा - world’s rich person put a third of funds into cash as trade war simmers


इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी का कहना है कि कैश के एक बड़े हिस्से पर दुनियाभर के धनी निवेशकों का कब्जा है और शायद इसी के चलते वे अतिरिक्त सावधान भी हो गए हैं। दुनिया की सबसे बड़ी वेल्थ मैनेजर कंपनी ने 7 मई को आए एक सर्वे में बताया है कि 32 प्रतिशत हाई-नेट-वर्थ पोर्टफोलियो कैश में हैं। एशिया और लैटिन अमेरिका में यह हिस्सा 36 प्रतिशत, स्विट्ज़रलैंड में 31 प्रतिशत वहीं बाकी यूरोप में यह हिस्सा 35 प्रतिशत है। सिर्फ अमेरिका में 23 प्रतिशत है।ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विस बैंक की ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट यूनिट की क्लाइंट स्ट्रैटजी ऑफिसर, पॉला पोलिटो ने कहा, 'लिक्विडिटी के लिहाज से देखें तो कैश एक सुरक्षित एसेट है लेकिन लंबे वक्त के लिए यह जोखिमभरा है। हमने देखा है कि दुनियाभर में कैश बहुत ज्यादा मात्रा में है। एक ज्यादा डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो के लिहाज से देखें तो यह निवेशकों के लिए अच्छा समय है।' अगर ग्लोबल इक्विटी में रैली से जुड़े सबूतों के साथ इन होल्डिंग्स को देखें तो यह दिखाता है कि निवेशक 2019 में स्टॉक्स के तेजी से बढ़ने के बावजूद कुछ पैसा अपने पास अलग रख रहे हैं।फरवरी में, गोल्डमैन सैच्स ग्रुप ने कहा था कि शुरुआती रैली में एशियाई फंड पूरी तरह गलत जगह लगा। और पिछले महीने जॉन हैनकॉक के एक रणनीतिकार ने कहा था कि इस बात के सबूत हैं कि फायदा न मिलने के डर से स्टॉक्स से हाथ खींच रहे हैं।UBS ने कहा था कि सर्वे में जिन लोगों को शामिल किया गया, उनमें से 42 प्रतिशत की योजना और ज्यादा इन्वेस्ट करने की थी जबकि 17 प्रतिशत लोग स्थिति को दोबारा देखना परखना चाहते थे। लैटिन अमेरिका में महंगाई जबकि एशिया में ग्लोबल ट्रेड वॉर और अमेरिका में 'मेरे देश की राजनीति' मुख्य चिंता की वजह हैं। एक प्रवक्ता ने बताया कि यह यूबीएस का पहला तिमाही इन्वेस्टर सेंटिमेंट सर्वे था, इसलिए पिछले साल के लिए कोई आंकड़े तुलना के लिए मौजूद नहीं थे।


Source: Navbharat Times May 09, 2019 15:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */