Business News: चीन ने अमेरिका में पढ़ने के ‘जोखिम’ से सचते रहने के लिए कहा - china asked to keep on 'risk' of reading in the us - News Summed Up

Business News: चीन ने अमेरिका में पढ़ने के ‘जोखिम’ से सचते रहने के लिए कहा - china asked to keep on 'risk' of reading in the us


बीजिंग, तीन जून (एएफपी) चीन और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार युद्ध एवं अन्य तनाव के बीच वीजा मिलने में देरी या मनाही को लेकर चीन ने सोमवार को छात्रों और शिक्षाविदों को अमेरिका में पढ़ने के ‘जोखिमों’ को लेकर सचेत रहने के लिए कहा। चीन की ओर से यह चेतावनी ऐसे समय आयी है जब दोनों देशों के बीच व्यापार मुद्दों को सुलझाने वाली बातचीत रुक गयी है। वहीं विवादित दक्षिण चीन सागर को लेकर अमेरिका फिर से चीन पर हमलावर हो गया है। हाल के महीनों में अमेरिकी अधिकारी और सांसदों ने चिंता जतायी है कि चीन के छात्रों और शिक्षाविदों को चीन की साम्यवादी सरकार जासूसी के लिए उपयोग कर सकती है। ऐसे में चीन के शिक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ऐसे छात्र जो अमेरिकी विश्वविद्यालयों के लिए आवेदन कर रहे हैं उन्हें वीजा इत्यादि से जुड़ी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए जोखिम का आकलन और उसके लिए पर्याप्त तैयारी कर लेनी चाहिए। मंत्रालय के अनुसार हाल में चीनी छात्रों और शिक्षाविदों को वीजा प्रतिबंधों या वीजा मिलने में देरी का सामना करना पड़ा है। एएफपी शरद अजयअजय


Source: Navbharat Times June 03, 2019 14:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */