Business News: ओड़िशा सरकार ने 1,753.82 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी - odisha government approves investment proposal of rs 175382 crore - News Summed Up

Business News: ओड़िशा सरकार ने 1,753.82 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी दी - odisha government approves investment proposal of rs 175382 crore


(आईएमएफए) के फेरो क्रॉम इकाई और 10 मेगावाट की डब्ल्यूएचआरबी (वेस्ट हीट रिकवरी बॉयलर्स) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है। कलिंग नगर में लगने वाले इस संयंत्र पर कुल 547.19 करोड़ रुपये का निवेश होगा। उन्होंने कहा कि परियोजना से 900 लोगों के लिये रोजगार के अवसर सृजित होंगे।अधिकारी के अनुसार श्री जगन्नाथ स्टील एंड पावर लि. के कोयंझर जिले में 1 लाख टन सालाना क्षमता के एकीकृत इस्पात संयंत्र का विस्तार कर 3 लाख टन सालाना क्षमता का बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी है। इस पर कुल 835.34 करोड़ रुपये का निवेश अनुमानित है। इससे 501 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा प्राधिकरण ने पेज इंडस्ट्रीज लि. तथा जय भारत स्पाइसेस के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है। जहां पेज इंडस्ट्रीज 257.50 करोड़ रुपये के निवेश से खुर्दा में परिधान बनाने की इकाई लगाएगी वहीं जय भारत स्पाइसेस कटक के रामदासपुर में ‘कोल्ड स्टोरेज’ सुविधाएं लगाने के साथ अपने उत्पादों का दायरा बढ़ाएगी। इन दोनों परियोजनाओं से 4,050 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि सेंचुरी ब्रांड से गद्दे बनाने वाली श्री मलानी फोम्स प्राइवेट लि. के 10 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गयी। वहीं पर्यटन क्षेत्र में देव रेसिडेंसी एंड रिजार्ट प्राइवेट लि. के जाजपुर के कलिंग नगर में 53.69 करोड़ रुपये के निवेश से मौजूदा होटल के विस्तार को मंजूरी दी गयी है।


Source: Navbharat Times November 17, 2019 06:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...