Business News: एचडीएफसी गृह - (A) - hdfc home - (a) - News Summed Up

Business News: एचडीएफसी गृह - (A) - hdfc home - (a)


एचडीएफसी ने होम फाइनैंस में 4.22 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचीबिजनेस डेस्क: एचडीएफसी ने अपनी अनुषंगी कंपनी गृह फाइनेंस में अपनी 4.22 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सेदारी 899.43 करोड़ रुपये में बेच दी है। गृह फाइनेंस के बंधन बैंक में विलय का प्रस्ताव है। एचडीएफसी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि उसने 3,10,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री शेयर बाजार के माध्यम से मौजूदा बाजार मूल्य पर की है। यह कुल जारी किए गए शेयरों का 4.2 प्रतिशत है। शेयर की औसत कीमत 290.14 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी। एचडीएफसी ने कहा, 'उपरोक्त शेयरों की बिक्री के बाद, गृह फाइनेंस एचडीएफसी की अनुषंगी कंपनी नहीं रहेगी।' सौदे के बाद एचडीएफसी को बंधन बैंक के 14.96 प्रतिशत शेयर मिलते। हालांकि , आरबीआई ने एचडीएफसी को बंधन में 9.9 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने की ही इजाजत दी है।


Source: Navbharat Times June 15, 2019 03:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */