Business News: आवक घटने से सरसों, मूंगफली सहित विभिन्न तेल कीमतों में तेजी - various oil prices including mustard seed peanuts accelerate inward - News Summed Up

Business News: आवक घटने से सरसों, मूंगफली सहित विभिन्न तेल कीमतों में तेजी - various oil prices including mustard seed peanuts accelerate inward


नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) स्थानीय मंडियों में तिलहन आवक कम रहने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों और मूंगफली तेल कीमतों में तेजी का रुख रहा। बाजार सूत्रों ने बताया कि वायदा कारोबार में सरसों भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे चल रहे हैं। बाजार सटोरियों के दबाव में है और किसान अच्छी कीमत के इंतजार में बाजार में अपना उत्पाद लाने से कतरा रहे हैं जिससे सरसों तेल कीमतों में तेजी रही। जबकि मांग बढ़ने से मूंगफली तेल कीमतों में भी तेजी देखी गई। आवक घटने से सरसों दाना की कीमत 10 रुपये की तेजी के साथ 3,970-3,980 रुपये और 7,800 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी। विदेशों में तेजी के रुख और स्थानीय मांग बढ़ने से मूंगफली दाना और मूंगफली मिल डिलीवरी गुजरात की कीमतें तेजी के साथ क्रमश: 4,510-4,690 रुपये और 10,030 रुपये प्रति क्विन्टल हो गयी जो पहले क्रमश: 4,490-4,670 रुपये और 10,000 रुपये प्रति क्विन्टल थीं। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड की कीमत 20 रुपये की तेजी के साथ 1,740-1,780 रुपये प्रति टिन हो गई। बाकी सभी खाद्य एवं अखाद्य तेल तथा मक्का खल की कीमतें पूर्ववत रहीं। शुक्रवार को तेल तिलहन बाजार में बंद भाव (प्रति क्विंटल) इस प्रकार रहे... सरसों बीज- 3,970 से 3,980 रुपये मूंगफली दाना- 4,510 से 4,690 रुपये वनस्पति घी (15 लीटर टिन)- 950 से 1,200 रुपये खाद्य तेल: मूंगफली मिल डिलीवरी (गुजरात)- 10,030 रुपये मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड (प्रति टिन) दिल्ली- 1,740 से 1,780 रुपये सरसों एक्सपेलर (दादरी)- 7,800 रुपये, सरसों पक्की घानी- 1,235 से 1,535 रुपये (प्रति टिन), सरसों कच्ची घानी- 1,435 से 1,585 रुपये (प्रति टिन), तिल तेल मिल डिलीवरी- 11,000 से 15,000 रुपये, सोयाबीन रिफाइंड दिल्ली- 8,230 रुपये, सोयाबीन रिफाइंड मिल डिलीवरी (इंदौर)- 8,020 रुपये, सोयाबीन डीगम (कांडला)- 7,250 रुपये, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एक्स कांडला- 5,270 रुपये, बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा)- 7,100 रुपये, पामोलीन (आरबीडी) दिल्ली- 6,650 रुपये, पामोलीन (कांडला)- 5,950 रुपये, नारियल तेल- 2,625 - 2,825 रुपये, अखाद्य तेल- अलसी- 8,900 रुपये, अरंडी- 10,800 से 11,000 रुपये नीम- 8,950 से 9,000 रुपये। खल: मक्का खल- 3,700 रुपये।


Source: Navbharat Times May 17, 2019 12:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */