Business Ideas for Women: आज के इस आधुनिक समय में जितने बिजनेस के विकल्प पुरुषों के लिए हैं, उससे कहीं अधिक बिजनेस आइडिया महिलाओं के लिए है. महिलाएं ब्रेड बनाने के बिजनेस को कम लागत में अपने घर में रहकर आसानी से शुरू कर सकती है. महिलाएं घर में रहकर ही पर्दों की सिलाई का बिजनेस शुरू कर सकती हैं. ऐसे में अगर आप परफ्यूम का बिजनेस करते हैं, तो कम समय में ही मोटी कमाई कर सकते हैं. परफ्यूम बनाने के लिए जरूरी सामग्री (Ingredients for Making Perfume)इसेंशियल ऑयल/ फ्रेगरेंस ऑयल/ जैसे सत्व खुशबू के लिए (Fragrance Oils)साफ़ पानी (Water)कांच की बोतल (Glass Bottle)ग्लिसरीन (Glycerin)मापने के लोए मेजरिंग कप और चम्मच (Measuring Cup and Spoon)कीप (Keep)ड्रॉपर (Dropper)
Source: Dainik Jagran March 04, 2024 11:44 UTC