Business Idea: सब्सिडी वाली इस खेती में बस एक बार लगाएं पैसे, फिर जिंदगी भर बिना मेहनत किए कमाते रहें लाखों रुपये! - News Summed Up

Business Idea: सब्सिडी वाली इस खेती में बस एक बार लगाएं पैसे, फिर जिंदगी भर बिना मेहनत किए कमाते रहें लाखों रुपये!


कितनी होती है कमाई? बांस की खेती में प्रति हेक्टेयर करीब 1500 पौधे लगते हैं। बांस की फसल करीब 3 साल में तैयार हो जाती है और इस दौरान प्रति पौधे पर लगभग 250 रुपये का खर्च आता है। इसमें आधा तो सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल जाती है। यहां तक कि सरकार ने बांस की खेती के लिए एक मिशन (https://nbm.nic.in/) तक चला रखा है। यानी आपका करीब 2 लाख रुपये का खर्चा होगा। वहीं 3 साल के बाद 1 हेक्टेयर से आपको करीब 3-3.5 लाख रुपये की कमाई होगी। इसके बाद भी आपकी कमाई जारी रहेगी।एक बार करें खेती, पूरी जिंदगी बैठ कर कमाएं पैसे! बांस की खेती में सबसे अच्छी बात ये है कि बांस की फसल 40 साल तक चलती रहती है। यानी अगर आप 25-30 की उम्र में बांस की खेती कर रहे हैं तो 65-70 साल की उम्र तक उसी बांस से कमाई करते रहेंगे। यानी बस एक बार बांस की खेती पर पैसे लगाएं और पूरी जिंदगी कमाई करते रहें। बांस की फसल को बहुत अधिक रख-रखाव की जरूरत भी नहीं होती है तो आप बैठे-बैठे ही मोटी कमाई कर सकते हैं।ऐसे खेती करेंगे तो बढ़ जाएगी कमाई अगर आप अधिक मेहनत नहीं करना चाहते हैं तो बांस की खेती से होने वाली कमाई से खुश रहें, लेकिन अगर आप मेहनत कर सकते हैं तो बांस के पेड़ों के बीच जगहों में दूसरी फसलों की खेती कर सकते हैं। इसमें आप अदरक, हल्दी जैसी चीजों की खेती कर सकते हैं। बांस के खेतों में आप उस हर चीज की खेती कर सकते हैं, जो छायादार जगह पर भी अच्छी पैदावार देते हैं।गांव से लेकर बड़े शहरों तक है बांस की मांग अगर बांस की मांग की बात करें तो ना सिर्फ गांव में लोग घर या फर्नीचर बनाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं, बल्कि बड़े-बड़े शहरों में भी बांस से बनी चीजों की तगड़ी मांग है। बांस से बने फर्नीचर को लोग घरों में रखते हैं। वहीं बांस से सजावट के सामान, गिलास, लैंप जैसी तमाम चीजें बनती हैं। तो अगर आप अपने बांस को सीधे ऐसे महंगे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों को बेचते हैं तो आपकी बंपर कमाई होगी। ऐसे में कंपनी को फायदा होगा कि उन्हें अच्छी क्वालिटी का और उनका मनचाहा बांस मिलेगा, वहीं आपको अच्छे पैसे मिलेंगे।


Source: Navbharat Times July 10, 2021 13:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...