पुणे में बर्गर किंग के आउटलेट में पिछले सप्ताह एक बर्गर में कथित तौर पर सीसे का टुकड़ा मिलने के बाद एक ग्राहक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. डेक्कन जिमखाना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दीपक लागड़ ने कहा, "हमने ग्राहक की शिकायत पर पिछले शनिवार (18 मई) को बर्गर किंग के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. हमें अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट मिलने का इंतजार है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी." पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा शख्स, दायीं ओर धड़कता मिला दिल... डॉक्टर्स रह गए हैरानशिकायतकर्ता साजित पठान (31) ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं. लेकिन जब उन्होंने बर्गर का कौर मुंह में डाला तो उनके गले में दर्द हुआ खून आने लगा.
Source: NDTV May 21, 2019 05:15 UTC