1 /13 बुध अब चलेंगे सीधी चाल, देखें कैसा रहेगा आपका हाल12 जुलाई को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट पर अपनी राशि मिथुन में चल रहे बुध मार्गी होने जा रहे हैं। इससे पहले 25 मई को इस राशि में बुध का प्रवेश हुआ था और 18 जून को वह वक्री हो गए थे। इस शुभ ग्रह का वक्री से मार्गी होने अर्थव्यवस्था के लिए शुभ है। कारोबार और अर्थव्यवस्था में स्थिति बेहतर होगी। 2 अगस्त को बुध कर्क राशि में आकर सूर्य से मिलेंगे, इस बीच कूटनीतिक मामलों में भारत की स्थिति मजबूत होगी। राशियों पर बुध के मार्गी होने के प्रभाव पर बात करें तो कई राशियों के लिए यह सुखद रहने वाला है।
Source: Navbharat Times July 12, 2020 05:37 UTC