Budget 2026: नौकरी वालों को बजट में मिलेगा बड़ा गिफ्ट? ₹1.25 लाख तक हो सकता है स्टैंडर्ड डिडक्शनराजेश भारती Curated by : | नवभारतटाइम्स.कॉम• 23 Jan 2026, 9:07 pm ISTSubscribeStandard Deduction: इस बार बजट में मिडिल क्लास को कुछ राहत मिल सकती है। माना जा रहा है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन की सीमा को बढ़ाकर 1.25 लाख रुपये तक किया जा सकता है।
Source: Navbharat Times January 23, 2026 16:33 UTC