Buddhist circuit train: IRCTC ने शेयर कीं बौद्ध सर्किट ट्रेन के अंदर की तस्‍वीरें, आपने देखी क्‍या? - irctc shares inside pictures of buddhist circuit train on twitter - News Summed Up

Buddhist circuit train: IRCTC ने शेयर कीं बौद्ध सर्किट ट्रेन के अंदर की तस्‍वीरें, आपने देखी क्‍या? - irctc shares inside pictures of buddhist circuit train on twitter


बौद्ध सर्किट ट्रेनबौद्ध सर्किट ट्रेनट्रेन के अंदर रखी किताबेंट्रेन के अंदर की सीटेंखाने की है ऐसी व्‍यवस्‍थाभारतीय रेलवे की पहली बौद्ध सर्किट ट्रेन की शुरुआत 19 अक्‍टूबर से हो गई है। ट्रेन 26 अक्टूबर तक भारत और नेपाल में फैले गौतम बुद्ध से जुड़े स्थलों का भ्रमण करा रही है। अब ट्रेन के अंदर की तस्‍वीरें सामने आ गई हैं।ये तस्‍वीरें आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं। इन्‍हें देखने के बाद आपका भी मन करेगा कि इस ट्रेन से यात्रा करना तो बनता है।बता दें, ट्रेन भगवान बुद्ध से जुड़े स्थलों जैसे बुद्ध के जन्मस्थान लुम्‍बिनी, बोधगया (जहां उन्हें ज्ञान प्राप्त हुआ), सारनाथ (जहां उन्होंने अपना पहला उपदेश दिया) और कुशीनगर (जहां उन्होंने निर्वाण प्राप्त किया, का भ्रमण करा रही है।यात्रा का खर्च इंडियन करंसी के अनुसार, एसी फर्स्ट क्लास में दो व्यक्तियों के लिए 1,23,900 रुपये और एसी सेकंड क्लास के लिए 1,01,430 रुपये आएगा। इसमें नेपाल यात्रा के लिए एसी डीलक्स कोच से सड़क परिवहन, स्थानों और स्मारकों का दर्शन, रहने की सुविधा, भोजन, टूर मैनेजर, गाइड, एंट्री फी और यात्रा बीमा की सेवा शामिल है। हालांकि, यात्रियों को नेपाल की यात्रा के लिए वीजा शुल्क और लॉन्ड्री के साथ अन्य सेवाओं का शुल्क अदा करना होगा।


Source: Navbharat Times October 20, 2019 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */