बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के गांव लखनपुर के पास रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मूसाझाग के बारीखेड़ा सिताबनगर निवासी कवेंद्र उर्फ नन्हूं (23 वर्ष) और उनके भाई राजेश (18) की मौत हो गई। वे दोनों एक निर्माणाधीन फैक्टरी पर मजदूरी करते थे। हादसे में उनके साथ बाइक पर बैठा एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।विज्ञापनविज्ञापनकवेंद्र और राजेश अपने पिता सरनाम सिंह के साथ बदायूं शहर के दातागंज तिराहे के पास लोकपाल की चाय की निर्माणाधीन फैक्टरी पर मजदूरी काम करते थे। दोनों भाई नजदीक में ही एचपी स्कूल के पीछे अपने गांव के भूपेंद्र के प्लॉट पर रह रहे थे। शाम को काम निपटने के बाद दोनों भाई घर से पिता के लिए खाना लाने के लिए चले तो कवेंद्र का दोस्त भूपेंद्र भी उनके साथ बाइक पर बैठ गया। घर पर कुछ देर रुकने के बाद तीनों वापस निर्माणाधीन फैक्टरी के लिए लौटने लगे।लखनपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक के टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने कवेंद्र व राजेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि भूपेंद्र को गंभीर हालत में भर्ती कर लिया।
Source: NDTV December 22, 2025 15:07 UTC