Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos and More From Dainik Bhaskar - News Summed Up

Breaking News Headlines Today, Pictures, Videos and More From Dainik Bhaskar


Hindi NewsNationalBreaking News Headlines Today, Pictures, Videos And More From Dainik Bhaskarभास्कर अपडेट्स: गुजरात के सूरत में मांझा से बचने की कोशिश में बाइक ब्रिज से गिरी, पति-पत्नी और बेटी की मौत2 घंटे पहलेकॉपी लिंकगुजरात के सूरत में चाइनीज मांझे ने एक परिवार के तीन लोगों की जान ले ली। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मकर संक्रांति के दिन चंद्रशेखर आजाद फ्लाईओवर पर बाइक सवार रेहान शेख अचानक सामने आई पतंग के मांझे में उलझ गए। उन्होंने बाइक संभालने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ गया। बाइक ब्रिज से 65–70 फीट नीचे जा गिरी।हादसे में रेहान व उनकी बेटी अलीशा की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी रेहाना ऑटोरिक्शा पर गिरीं, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई। रेहान पश्चिम बंगाल के रहने वाले ज्वैलरी कारीगर थे। उत्तरायण पर गुजरात में ऐसे हादसों में 12 लोगों की मौत हुई है।आज की अन्य बड़ी खबरें...अहमदाबाद विमान हादसा-​​ कैप्टन सभरवाल के भतीजे को पूछताछ के लिए बुलाया, पायलट संगठन ने AAIB को भेजा कानूनी नोटिसपायलटों के संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स (FIP) ने अहमदाबाद विमान हादसे की जांच को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को कानूनी नोटिस भेजा है।FIP का कहना है कि AAIB ने दिवंगत पायलट सुमीत सभरवाल के भतीजे कैप्टन वरुण आनंद को बिना ठोस कारण पूछताछ के लिए बुलाया। वरुण आनंद इस हादसे से जुड़े न तो गवाह हैं और न ही तकनीकी विशेषज्ञ, ऐसे में उन्हें सिर्फ रिश्तेदारी के आधार पर बुलाना कानूनन गलत है।यह विमान हादसा 12 जून 2025 को हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन जाते समय उड़ान के तुरंत बाद एक मेडिकल हॉस्टल परिसर में गिर गई। इस दुर्घटना में 260 लोगों की मौत हुई, जिनमें पायलट सुमीत सभरवाल भी शामिल थे।चुनाव आयोग ने राजस्थान, बंगाल, पुडुचेरी, गोवा और लक्षद्वीप में SIR की लास्ट डेट बढ़ाई, 19 जनवरी तक दावा-आपत्ति कर सकेंगेचुनाव आयोग (EC) ने पुडुचेरी, गोवा, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) की समय सीमा बढ़ा दी है। इसके तहत दावा और आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तारीख अब 19 जनवरी कर दी गई है। EC ने गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी।यह फैसला राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की मांगों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि सभी योग्य मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जरूर शामिल किए जा सकें।


Source: Dainik Bhaskar January 15, 2026 22:31 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */