भारत के कई हिस्सों में ब्रेडफ्रूट की खेती की जाती है. ब्रेड फ्रूट की खेती का तरीकाजलवायुब्रेड फ्रूट की खेती के लिए आर्द्र जलवायु अच्छी होती है. खेती मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने के लिए उसमें देसी खाद के तौर पर अच्छी सड़ी हुई गोबर की खाद मिला दें. ब्रेड फ्रूट के स्वास्थ्य लाभब्रेड फ्रूट के सेवन से हमारे शरीर को कई तरह के रोगों से बचाया जा सकता है. इसके अलावा यह मधुमेह, दांत के दर्द, त्वचा की सूजन और बालों के गिरने की समस्याओं का भी निदान करता है.
Source: Dainik Jagran August 01, 2023 07:16 UTC