Bollywood News In Hindi : Varun Dhawan seen wearing a mask in the new poster of Coolie No 1, promisingly wrote, 'hum aayenge hasane' - News Summed Up

Bollywood News In Hindi : Varun Dhawan seen wearing a mask in the new poster of Coolie No 1, promisingly wrote, 'hum aayenge hasane'


दैनिक भास्कर Jun 11, 2020, 08:39 PM ISTलॉकडाउन के चलते कई बॉलीवुड की फिल्मों की रिलीज डेट टाली जा चुकी हैं। देशभर में थिएटर बंद होने से कई फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जा रहा है। इसी बीच वरुण धवन भी अपनी पोस्टपोन हुई फिल्म 'कुली नं 1' की अपडेट लेकर आए हैं। हाल ही में एक्टर ने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है जिसमें मास्क लगाकर वरुण ने नए ट्विस्ट का हिंट दिया है।'कुली नं 1' में राजू का किरदार निभाते नजर आने वाले वरुण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इसमें वरुण उर्फ राजू कूली मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वरुण ने लिखा, 'कुली नं 1, हम आएंगे हंसाने, ये वादा रहा'। वरुण को मास्क लगाए देख कुछ लोगों का मानना है कि मेकर्स फिल्म में कोरोना से जुड़ी कहानी भी दिखा सकते हैं। हालांकि ये महज अंदाजा ही है क्योंकि मेकर्स ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।इस पोस्टर के अलावा भी वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म की कास्ट जावेद जाफरी, परेश रावल, राजपाल यादव और साहिल वेद के साथ भी तस्वीर शेयर की है। इस फिल्म को पहले 2 मई को रिलीज किया जाने वाला था मगर थिएटर बंद होने के कारण इसे अब 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।कुली नं 1 की कास्ट के साथ वरुण धवन।सारा अली खान और वरुण धवन स्टारर फिल्म को साल 1995 में आई फिल्म 'कुली नं 1' का रीमेक बनाया गया है। करिश्मा और गोविंद ने इसमें लीड रोल निभाया था। कहानी के साथ फिल्म में पुराने गाने 'मैं तो रास्ते से जा रहा था' का भी तड़का लगने वाला है। डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म को वाशू भगनानी और जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है।


Source: Dainik Bhaskar June 11, 2020 11:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */