Bollywood News In Hindi : Rakul Preet Singh says I can’t put in words how grateful I am for my insta family growing to 14 MILLION. - News Summed Up

Bollywood News In Hindi : Rakul Preet Singh says I can’t put in words how grateful I am for my insta family growing to 14 MILLION.


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रकुल के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 40 लाख के पार हो गई। (फोटो/वीडियो रकुल के सोशल मीडिया अकाउंट्स से साभार)सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रकुल के फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 40 लाख के पार हो गई। (फोटो/वीडियो रकुल के सोशल मीडिया अकाउंट्स से साभार)दैनिक भास्कर May 31, 2020, 04:40 PM ISTमुंबई. एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जिसके चलते यहां उनकी पॉपुलैरिटी भी लगातार बढ़ रही है। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 1 करोड़ 40 लाख (14 मिलियन) के पार पहुंच गई है। इस मौके पर उन्होंने तरह-तरह के पोज देते हुए अपने फोटोज शेयर किए और फैंस को ढेर सारा प्यार दिया।अपनी पोस्ट में रकुल ने लिखा, 'फोटोग्राफी एक ऐसी कहानी है जिसे शब्दों में पिरोने में कोई भी असफल हो सकता है। स्पष्ट रूप से मैं भी इसे शब्दों में नहीं कह सकती कि मैं अपने इंस्टा परिवार के प्रति कितनी आभारी हूं जो 14 मिलियन से भी ज्यादा बढ़ चुका है। इसलिए मेरे तरह-तरह के मूड, जब मैं बहुत खुश हूं और आप सभी को ढेर सारा प्यार और सकारात्मकता भेज रही हूं। #होमपोजर#देसीवाइब्स'पिछली पोस्ट में बताया था रंगों का महत्वइससे पिछली पोस्ट में रकुल ने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'रंग सबकुछ हैं, काला और सफेद कुछ ज्यादा है....'पेटा इंडिया के अभियान से जुड़ीं रकुलइससे पहले उन्होंने पेटा इंडिया के साथ एक अभियान का हिस्सा बनने पर खुद को बेहद एक्साइटेड बताया था। उन्होंने बताया कि ये कैम्पेन विश्व पर्यावरण दिवस के लिए है, जो जल्द ही सामने आएगा। इसके लिए उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें वे पेटा इंडिया की टीशर्ट पहने नजर आई थीं।


Source: Dainik Bhaskar May 31, 2020 07:52 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */