Bollywood News In Hindi : Late actor Inder Kumar's wife Pallavi accuses Shah Rukh Khan and Karan Johar of giving false hope for work to her husband - News Summed Up

Bollywood News In Hindi : Late actor Inder Kumar's wife Pallavi accuses Shah Rukh Khan and Karan Johar of giving false hope for work to her husband


सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म और खेमेबाजी का आरोप झेल रहे करन जौहरपल्लवी ने सवाल उठाया- आखिर बड़े लोगों को टैलेंट की मदद करने में क्या परेशानी है? किस बात का डर है? दैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 07:58 PM ISTसुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से नेपोटिज्म और खेमेबाजी का आरोप झेल रहे करन जौहर की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। अब दिवंगत अभिनेता इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी सराफ ने उन पर हैरान करने वाले आरोप लगाए हैं। उन्होंने न केवल करन, बल्कि शाहरुख खान को भी लपेटे में लिया है।सोशल मीडिया पोस्ट में किया दावापल्लवी के मुताबिक, दोनों ही फिल्ममेकर्स ने इंदर को न केवल काम का झूठा आश्वासन दिया था। बल्कि कई दिन इंतजार कराने के बाद उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। पल्लवी ने यह दावा अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किया है। इंदर ने 'मासूम' 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' और 'वांटेड' जैसी फिल्मों में काम किया था। 28 जुलाई 2017 को अपने 44वें जन्मदिन से एक महीने पहले कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया था।'करन ने दो घंटे इंतजार कराया, फिर बोले -तुम्हारे लिए कोई काम नहीं है'पल्लवी ने अपनी पोस्ट में लिखा है- इन दिनों हर कोई नेपोटिज्म की बात कर रहा है। सुशांत सिंह राजपूत की तरह मेरे पति ने भी अपने दम पर शोहरत हासिल की थी। 90 के दशक में वे अपने पीक पर थे। मुझे याद है कि निधन से पहले वे दो लोगों के पास काम मांगने गए थे। रिकॉर्ड के लिए वे पहले से ही छोटे-मोटे प्रोजेक्ट कर रहे थे। लेकिन वे अपनी शुरुआत की तरह बड़ी फिल्में चाहते थे।वे मिस्टर करन जौहर के पास गए। मैं भी उनके साथ थी। मेरे सामने यह सब हुआ। उन्होंने हमें दो घंटे इंतजार कराया। इसके बाद उनकी मैनेजर गरिमा ने कहा कि करन व्यस्त हैं। फिर भी हमने इंतजार किया और जब वे बाहर आए तो उन्होंने कहा इंदर गरिमा के संपर्क में रहना। तुम्हारे लिए फिलहाल कोई काम नहीं है।इंदर ने यही किया। अगले 15 दिन तक उनका कॉल रिसीव किया गया और कहा गया कि फिलहाल कोई काम नहीं है। इसके बाद इंदर को ब्लॉक कर दिया गया।शाहरुख के साथ भी करन जैसा अनुभवशाहरुख खान से इंदर की मुलाकात को याद करते हुए पल्लवी लिखती हैं- इंदर के साथ ऐसा ही व्यवहार मिस्टर शाहरुख खान की ओर से किया गया। वे इंदर से मिले और कहा कि एक सप्ताह में कॉल करेंगे। फिलहाल कोई काम नहीं है। यह सब फिल्म 'जीरो' के सेट पर हुआ। बाद में उन्हें उनकी मैनेजर पूजा के संपर्क में बने रहने के लिए कहा गया। लेकिन उसने भी वही किया, जो गरिमा ने किया था।क्या कोई कल्पना कर सकता है कि इन दो बड़े प्रोडक्शन हाउस के पास कोई काम नहीं होगा। करन जौहर ने कई बार कहा है कि वे स्टार के साथ काम करते हैं। खैर मेरे पति भी स्टार थे। लोग आज भी उनके काम को याद करते हैं।पल्लवी का सवाल- टैलेंट से क्यों डरते हैं ये बड़े लोगपल्लवी ने अपनी पोस्ट में सवाल उठाया है कि आखिर इन बड़े लोगों को टैलेंट की मदद करने में क्या परेशानी है? उन्हें किस बात का डर है? वे लिखती हैं- हम बस यही कह सकते हैं ये बुरे इंसान हैं, जो अच्छे होने का दिखावा करते हैं। नेपोटिज्म पर रोक लगनी चाहिए। लोग मर रहे हैं और ये बड़े लोग अब भी इसके प्रभाव को नहीं समझ रहे हैं। सरकार को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।इंदर कुमार की तीसरी पत्नी हैं पल्लवीइंदर कुमार ने तीन शादियां की थीं। 2003 में इंदर ने डायरेक्टर राज करिया की बेटी सोनल से शादी की थी। लेकिन पांच महीने बाद ही उनका तलाक हो गया। दोनों की खुशी नाम की एक बेटी है। दूसरी शादी 2009 में कमलजीत कौर नाम की लड़की से हुई, जो दो महीने बाद टूट गई। इसके बाद उन्होंने पल्लवी सराफ से तीसरी शादी की। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम सावन है।'मासूम' से शुरु किया था इंदर का करियरइंदर ने ‘मासूम’(1996) से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने गजगामिनी', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। 2009 में वे सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘वॉन्टेड’में उनके दोस्त की भूमिका में दिखे। सलमान के साथ उन्होंने 'तुमको न भूल पाएंगे' (2002) और 'कहीं प्यार न हो जाए' (2000) में भी काम किया था। इंदर ने सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (2002) में मिहिर विरानी का रोल किया था।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 13:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */