Bollywood News In Hindi : Jackie Shroff said - I used to keep looking at them, Johnny Lever said - she used to laugh at my words. - News Summed Up

Bollywood News In Hindi : Jackie Shroff said - I used to keep looking at them, Johnny Lever said - she used to laugh at my words.


डिंपल की शादी राजेश खन्ना से हुई थी। जिनसे उनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हुईं।डिंपल की शादी राजेश खन्ना से हुई थी। जिनसे उनकी दो बेटियां ट्विंकल और रिंकी खन्ना हुईं।दैनिक भास्कर Jun 08, 2020, 08:29 PM ISTअंकिता तिवारी, मुंबई. 1973 में फिल्म ‘बॉबी’ से बोल्ड अंदाज में बॉलीवुड में एंट्री करने वाली वेटरन एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया का आज (सोमवार) जन्मदिन है। उनका जन्म 8 जून 1957 को हुआ था। अपने अभिनय से एक अलग छाप छोड़ने वाली डिंपल के बारे में उनके साथी कलाकारों और डायरेक्टर्स ने दैनिक भास्कर के साथ अपने विचार शेयर किए। निर्देशक मेहुल कुमार का कहना है कि बड़ी एक्ट्रेस होने के बाद भी मैंने शूटिंग के दौरान कभी उनमें नखरे नहीं देखे।मेहुल कुमार ने उनसे जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा, 'यह उस वक्त की बात है जब मैंने डिंपल के साथ ‘क्रांतिवीर’ फिल्म बनाई थी। कई लोगों ने मुझसे कहा कि डिंपल ये फिल्म नहीं करेंगी। हालांकि मुझे पूरा विश्वास था कि वे रोल सुनने के बाद जरूर राजी हो जाएंगी। फिर जब मैंने उन्हें कहानी सुनाई तो वे बहुत खुश हुईं।'आगे मेहुल ने बताया, 'क्रांतिवीर के हिट होने के बाद उन्होंने मुझे कहा कि अब तो मेरे ऊपर कलम वाली बाई का टैग लग चुका है। मैंने कभी उनके कोई नखरे नहीं देखे। जैसा डायरेक्टर कहता वैसा ही करती थीं। विनम्रता उनके अनेक गुणों में से एक है।'पहली बार डिंपल को देखा तो देखता ही रह गया था: जैकी श्रॉफ, एक्टरजैकी श्रॉफ बोले, ‘मैंने डिंपल कपाड़िया की फिल्म ‘बॉबी’ फर्स्ट डे देखी थी और तब मैं उन्हें देखता ही रह गया था। एक बार मैं एक महीने की एक्टिंग क्लास मुंबई में कर रहा था और उसी बिल्डिंग में शाम को डिंपल, साधना जी से मिलने आती थीं और हम उन्हें दूर से ही देखते थे और बस देखते ही रह जाते थे।'आगे उन्होंने बताया, 'जब मुझे पता चला कि ‘अल्लाह रक्खा’ में मैं उनके साथ काम करने वाला हूं तो शूटिंग के दौरान उन्हें देखता ही रह गया। वे सेट पर सभी से बातें करती थीं। चाहे स्पॉटबॉय हो, चाहे प्रोड्यूसर हो या असिस्टेंट सभी को एक ही समान ट्रीट करती हैं। इसके बाद हमने 12 फिल्मों में साथ काम किया। डिंपल के बारे में मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि वे अपने बालों से बेहद प्यार करती हैं। आज भी उनके बालों को देखा जाए तो लहराते खूबसूरत बाल उन्हें और खूबसूरत बना देते हैं।'जोक्स पर हमेशा खिलखिला कर हंसती थीं: जॉनी लीवर, कॉमेडियनजॉनी लीवर ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, 'डिंपल जी की मैं बहुत इज्जत करता हूं। उनके साथ मैंने 3-4 फिल्में की हैं। मैं अक्सर उन्हें जोक्स सुनाया करता था और उनसे बातें किया करता था। मुझे याद है कि वे मेरी बातें सुनकर खिलखिला कर हंसती थीं। वे बहुत ही विनम्र एक्ट्रेस हैं। महज मात्र 16 या 17 साल उम्र ही उन्होंने ‘बॉबी’ में इतने बेहतरीन सीन दिए थे कि आज भी याद आते हैं।'


Source: Dainik Bhaskar June 08, 2020 09:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */