Bollywood News In Hindi : Amitabh Bachchan Shares A Motivational Thought, Says Better if it is not as per your will - News Summed Up

Bollywood News In Hindi : Amitabh Bachchan Shares A Motivational Thought, Says Better if it is not as per your will


दैनिक भास्कर Jun 19, 2020, 08:41 PM ISTमहानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अक्सर मोटिवेशनल पोस्ट साझा करते रहते हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपने पिता स्व. हरिवंश राय बच्चन की एक सीख शेयर की है, जो तब उन्हें दी गई थी, जब वे जिंदगी के एक विचलित मोड़ पर थे। पहले वे उसका मतलब नहीं समझ पाए थे। लेकिन, जब बाबूजी ने समझाया तो उन्हें सब समझ आ गया था।अमिताभ ने लिखा- मन का न हो तो ज्यादा अच्छाअमिताभ ने बाबूजी की सीख को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, "मन का हो तो अच्छा, मन का न हो तो ज्यादा अच्छा। बाबूजी ने जब मुझे जीवन के एक विचलित मोड़ पर ये सिखाया तो समझ में नहीं आया। जो मन का न हो वो ज्यादा अच्छा कैसे हो सकता है? फिर जब उन्होंने समझाया तो समझ गया। अगर तुम्हारे मन का नहीं हो रहा तो वो ईश्वर के मन का हो रहा है और ईश्वर हमेशा तुम्हारा अच्छा ही चाहेगा, इसलिए ज्यादा अच्छा।"ट्विटर पर लिखा- जब शोर शांत तो इसे सांस लेने दोबिग बी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ एक फोटो साझा की है। यह फोटो उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की है। लेकिन यहां उन्होंने कैप्शन अन्य विचार के रूप में दिया है। वे लिखते हैं, "श्श्श्श...जब आपके बारे शोर शांत हो तो इसे चखो, इसे सांस लेने दो और कमरे में जगह दो।"T 3567 - 🤫🤫 .. shshss .. when the noise all about thee is quiet .. savour it, allow it to breathe , give it the space in the room .. pic.twitter.com/gta0Joe2My — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 18, 2020सुशांत सिंह राजपूत को याद कर हुए थे भावुकबॉलीवुड में इन दिनों दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला छाया हुआ है। पिछले दिनों अपने ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने उन्हें याद किया था। बिग बी ने भावुक होते हुए लिखा था, "क्यो...क्यों...क्यों...क्यों सुशांत सिंह राजपूत? आपने अपनी जिंदगी खत्म क्यों कर ली? आप शानदार अभिनेता थे। बिना कुछ कहे, बिना कुछ मांगे हमेशा के लिए सो गए।"अमिताभ ने ब्लॉग में सुशांत के साथ अपनी एक मुलाकात के बारे में भी बताया था। उन्होंने लिखा था, "उनके साथ एक मुलाकात में मैंने पूछा था कि उन्होंने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में धोनी के उस शॉट को कैसे मैनेज किया था, जो उन्होंने छक्का मारकर जीता था। उनका जवाब था कि इसके लिए उन्होंने धोनी का वीडियो 100 बार देखा था। यह उनके प्रोफेशनल एफर्ट की गंभीरता थी।"


Source: Dainik Bhaskar June 19, 2020 09:11 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */