Black magic: chhattisgarh man kills mom chops her body drinks her blood - दरिंदे बेटे ने पहले की मां की हत्या, शरीर के टुकड़े कर खून पिया, फिर आग में झोंका - News Summed Up

Black magic: chhattisgarh man kills mom chops her body drinks her blood - दरिंदे बेटे ने पहले की मां की हत्या, शरीर के टुकड़े कर खून पिया, फिर आग में झोंका


खोया मोबाइल पाने के लिए तांत्रिक ने 4 साल की बच्ची का गला काटकर चढ़ा दी बलिXनए वर्ष के मौके पर जहां पूरा देश खुशियां मना रहा था, वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई। दरअसल, तंत्र-मंत्र की साधना करने वाले एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी। इसके बाद उनका खून भी पिया।मानवीय रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली इस घटना में 27 वर्षीय युवक ने अपनी मां के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, फिर उन्हें आग के हवाले कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक भागने की फिराक में था तभी उसे पुलिस ने पकड़ लिया।घटना के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि दिलीप यादव तंत्र साधना करता था और वह अक्सर इंसानों की बलि की बात किया करता था। पुलिस के मुताबिक, वह अपनी मां को डायन कहता था और अपने पिता, भाई की मौत के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराता था।पुलिस का कहना है कि वह अपनी मां को अपने पिता और भाई की आकस्मिक मौत और भाई के भाभी से अलग होने के पीछे का कारण मानता था। उसके अंधविश्वास ने उसे काले जादू की ओर मोड़कर हत्यारा बना दिया। यह पूरी घटना सामने आने के बाद आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।


Source: Navbharat Times January 06, 2019 06:13 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */