Bitcoin outflow: इस वजह से बिटकॉइन में देखी जा रही है जोरदार बिकवाली - News Summed Up

Bitcoin outflow: इस वजह से बिटकॉइन में देखी जा रही है जोरदार बिकवाली


एथेरियम, चिया का बढ़ेगा क्रेज एक मार्केट रिसर्च फर्म के प्रमुख ने कहा कि पिछले हफ्ते भले ही एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) से सिर्फ 0.2 फ़ीसदी की निकासी हुई हो, लेकिन बिटकॉइन निवेश प्रोडक्ट के मामले में यह नोट करने वाली बात है। बिटकॉइन की वजह से पर्यावरण पर पड़ने वाले असर को लेकर दुनिया भर में बहस बढ़ती जा रही है। इससे कम एनर्जी खर्च करने वाले दूसरे क्रिप्टो करेंसी के विकल्प एथेरियम और चिया जैसी क्रिप्टोकरेंसी की मांग बढ़ सकती है। इस वजह से बिटकॉइन में बिकवाली शुरू हो गई है, आने वाले दिनों में या बिकवाली और तेज हो सकती है।एलन मस्क के ट्वीट से घबराहट साल 2020 में निवेशकों ने बिटकॉइन में 15.6 अरब डालर का निवेश किया था। आंकड़ों से यह समझ आया है कि इथेरियम में निवेशकों की रकम बढ़कर $2.5 अरब पर पहुंच गई है। अप्रैल के मध्य में $65000 का रिकॉर्ड लेबल बनाने के बाद अब बिटकॉइन की कीमत में 35 फ़ीसदी तक की कमजोरी आ चुकी है। अमेरिका की कार निर्माता कंपनी के प्रमुख एलन मस्क के ट्वीट के बाद इसके भाव में 5.2 फीसदी की कमजोरी आई है और इसका भाव $44,073 पर पहुंच गया है।


Source: Navbharat Times May 18, 2021 14:29 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...