Bilaspur Railway News: नो-पार्किंग में खड़ी बाइक में चेन लगाकर स्टैंड कर्मी कर रहे वसूलीरेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था बेहतर रखने के लिए रेल प्रशासन ने स्टैंड की सुविधा दी है। गाड़ी मालिक नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देते हैं। यह गलत है। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रेल अफसरों की नाक के नीचे स्टैंड कर्मचारियों द्वारा नियमों को तोड़कर जबरिया वसूली कर रहे हैं।रेलवे स्टेशन के सामने दो बाइक में चेन लगा दी गई।HighLights रेलवे से अधिकृत स्टैंड के बाहर जाकर वसूली का नहीं है अधिकार सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब चेन लगाकर स्टैंड कर्मचारी चले जाते हैं। 500 से एक हजार रुपये तक वसूलीनईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। जोनल स्टेशन में अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर वसूली कर रहे हैं। नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में पहले चेन लगाते हैं और उसके बाद छोड़ने के नाम मनमुताबिक शुल्क मांगते हैं। इसके चलते गाड़ी मालिक को बेवजह परेशानी हो रही है। बीच में रेल प्रशासन ने सख्ती बरती थी। इसके बाद इस तरह की वसूली पर रोक लगी थी। लेकिन, स्टैंड कर्मचारी फिर से अवैध वसूली कर रहे हैं।रेलवे स्टेशन में पार्किंग व्यवस्था बेहतर रखने के लिए रेल प्रशासन ने स्टैंड की सुविधा दी है। नियमानुसार यात्री हो या उनके स्वजन उन्हें गाड़ियां पार्किंग में ही रखनी है। लेकिन, जल्दबाजी या कुछ स्टैंड का शुल्क बचाने के चक्कर में गाड़ी मालिक नो-पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर देते हैं। यह गलत है। हालांकि इस तरह के मामलों के लिए आरपीएफ को कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है।आरपीएफ रेलवे अधिनियम की धारा 159 के तहत कार्रवाई कर सकती है। स्टैंड कर्मचारियों को यह अधिकार नहीं है कि स्टैंड से बाहर जाकर गाड़ियों पर चेन लगाए या फिर जुर्माना वसूल करें। बिलासपुर रेलवे स्टेशन में रेल अफसरों की नाक के नीचे स्टैंड कर्मचारियों नियमों को तोड़कर जबरिया वसूली कर रहे हैं।
Source: Dainik Jagran June 18, 2024 17:47 UTC