Bilaspur Railway News: आरपीएफ ने पकड़ा 24 लाख के चांदी व सोने के गहनेप्री-इलेक्शन सीजर कार्रवाई के क्रम में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी व उप निरीक्षक मनीषा मीणा, सहायक उप निरीक्षक टीआर कुर्रे शाम छह बजे सर्कुलेटिंग एरिया की जांच कर रहे थे।आरपीएफ ने जब्त किए सोना व चांदी के आभूषण।बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट व स्पेशल टास्क टीम ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र बिल्डिंग के पास से एक व्यक्ति के पास 290.163 ग्राम सोने व 15.966 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किया है। प्रकरण को चुनाव उड़नदस्ता को आगे की कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया। मामला शनिवार का है।प्री-इलेक्शन सीजर कार्रवाई के क्रम में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक भास्कर सोनी व उप निरीक्षक मनीषा मीणा, सहायक उप निरीक्षक टीआर कुर्रे शाम छह बजे सर्कुलेटिंग एरिया की जांच कर रहे थे। इसी बीच सुमित कुमार बलेचा निवासी बोदरी चकरभाठा पर नजर गई। पूछताछ के बाद तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 290.160 ग्राम सोने के आभूषण कीमत 15,08,847 रुपये व 15.966 किलोग्राम चांदी के आभूषण कीमत 9,15,450 रुपये जब्त किए गए।
Source: Dainik Jagran November 06, 2023 07:04 UTC