Bilaspur News: टेबल टेनिस हाल का बदला स्वरूप, खिलाड़ियों को समर्पित - News Summed Up

Bilaspur News: टेबल टेनिस हाल का बदला स्वरूप, खिलाड़ियों को समर्पित


Bilaspur News: टेबल टेनिस हाल का बदला स्वरूप, खिलाड़ियों को समर्पितBilaspur News: नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में अब बेहतर अभ्यास कर सकते हैं खिलाड़ीउद्घाटन करतीं मुख्य अतिथि।बिलासपुर। नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट स्थित टेबल टेनिस हाल की साज-सज्जा की गई है। इसके साथ ही यह हाल खिलाड़ियों को समर्पित की गई। इस मैदान पर अभ्यास कर इस खेल के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (मुख्यालय) की अध्यक्ष डा. वनिता जैन ने उद्घाटन पट से पर्दा हटाकर यह हाल खिलाड़ियों को समर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन (मण्डल ) की अध्यक्ष श्रद्धा पांडे ने की। इस अवसर पर महिला कल्याणकारी संगठन की पदाधिकारी उपस्थित थीं। इसके साथ ही सहायक कार्मिक अधिकारी स्नेहाशिष घोष भी उपस्थित रहे।उद्घाटन के बाद वनिता जैन व श्रद्वा पांडेय के मध्य प्रदर्शन मैच भी खेला गया। इस मौके पर उपस्थित जूनियर खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया। इसके बाद जूनियर खिलाड़ियों ने अतिथियों के सामने मैच खेलकर औपचारिक खेल को आरंभ किया। आज के समारोह में नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह, सचिव सी नवीन कुमार, सह सचिव कोषाध्यक्ष बी अनिल कुमार, इंडोर इंचार्ज डी मुरली राव, मीडिया प्रभारी हेमंत सिंह परिहार, प्रतियोगिता प्रभारी दीपक राजा गुरुंग, दीपक सुब्बा, सहायक वित्त सचिव श्रीकांत पाढ़ी. सम्मुख राव व श्रीराम यादव उपस्थित थे। इसके अलावा मुन मजूमदार, एस बधोपाध्याय, रविकांत. रघुराम आदि उपस्थित रहे।


Source: Dainik Jagran January 29, 2024 14:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */