Bihar Top News Today: सीवान में बस में आग से अफरातफरी, छपरा को नीतीश की कई सौगात - News Summed Up

Bihar Top News Today: सीवान में बस में आग से अफरातफरी, छपरा को नीतीश की कई सौगात


संक्षेप: Bihar Top News Today: सीवान में बस स्टैंड पर खड़ी एक बस में भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छपरा (सारण) जिले को 540 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है।Bihar Top News Today: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को समृद्धि यात्रा के तहत सारण जिले का दौरा किया। उन्होंने 540 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। सीवान में बस स्टैंड पर खड़ी बस में दोपहर को अचानक आग लग गई, इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। बिहार में मौसम जल्द बदलेगा करवट और पटना में नीट छात्रा की मौत की जांच कहां तक पहुंची। बिहार की सभी बड़ी खबरें यहां पढ़ें-:प्यार से लेकर प्रमोशन तक 2026 का पूरा हाल जानें ✨सीवान में बस में लगी आग शहर के ललित बस पड़ाव में खड़ी एक बस में बुधवार की दोपहर में लगी आग। खाली खड़ी बस में लगी आग। किसी को कोई नुकसान नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के बाद बस पड़ाव में आए यात्रियों के बबीच मची अफरातफरी।नीतीश ने सारण को दी 540 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत 5वें दिन सारण (छपरा) जिला के दौरे पर पहुंचे। सीएम ने जिले में लगभग 540 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। पूरी खबर पढ़ें।दियारा में तरबूज व्यवसायी हत्याकांड का आरोपी शूटर गिरफ्तार बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एवं मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पारु के फतेयाबाद में तरबूज व्यवसायी हत्या कांड में आरोपी शूटर देबूलाल सहनी को गिरफ्तार किया गया। बिहार एसटीएफ की टीम ने देबलाल को पारु में छापेमारी कर बुधवार को गिरफ्तार किया। वह मुलरूप से पारु थाना के चक्की सोहागपुर का निवासी है। उससे पुलिस टीम पूछताछ कर रही है। बता दें कि बीते साल 12 नवंबर को छपरा के तरबूज व्यवसायी अशोक सहनी की हत्या कर दी थी। दियारा में तरबूज की खेती में वर्चस्व को लेकर साधु सहनी के गैंग ने अशोक सहनी की गोली मारकर मौके पर ही हत्या कर दी थी।विदेश भागते मोस्ट वांटेड दो भारतीय अपराधी बॉर्डर पर गिरफ्तार भारत सरकार के गृह मंत्रालय से जारी लुक आउट नोटिस के बाद नेपाल के रास्ते विदेश भाग रहे विभिन्न अपराधिक मामले के मोस्ट वांटेड दो भारतीय अपराधियों को रक्सौल बॉर्डर से पकड़ा गया। इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियों ने दत्तात्रेय बकाले व नवीन को गिरफ्तार किया।पिछले चौबीस घंटे के दौरान उन्हें इमिग्रेशन कार्यालय में विदेश जाने का एनओसी लेने आने के दौरान जांच में पकड़ा गया। पकड़ा गया दत्तात्रेय बकाले कर्नाटक के बेंगलुरु का निवासी है। वह कर्नाटक पुलिस का मोस्ट वांटेड है, जिसके ऊपर बेंगलुरु सहित पूरे कर्नाटक में गोल्ड स्मगलिंग, आईटी एक्ट सहित अनेकों केस दर्ज है।वह दुबई भागने के प्रयास में था। वहीं नवीन करनाल हरियाणा का निवासी बताया जाता है। वह हरियाणा पुलिस का वांटेड है जिसपर पूंडरी थाना कैथल, हरियाणा में हत्या, आर्म्स एक्ट धारा सहित विभिन्न मामलों में केस दर्ज है। वह भारत से जापान भागने का प्रयास कर रहा था।इसकी पुष्टि डीएसपी मनीष आनंद ने की। उन्होंने बताया कि दोनों मोस्ट वांटेड को हिरासत में लेकर हरियाणा व कर्नाटक पुलिस से सम्पर्क किया जा रहा है। उनके यहाँ पहुंचते हीकानूनी प्रक्रिया पूरा करके उन्हें सौंप दिया जायेगा।तेज प्रताप ने यूपी के सीएम को लिखा खत उत्तरप्रदेश के वाराणसी स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में बिहार की नाबालिग छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने इस घटना को केवल एक राज्य तक सीमित अपराध मानने से इनकार करते हुए इसे सामाजिक और प्रशासनिक विफलता का गंभीर उदाहरण बताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने की मांग की हैबिहार में कानून का राज है-नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सारण में कहा कि जब से हमलोगों की सरकार बनी तब से बिहार में कानून का राज है। पहले बहुत बुरा हाल था। लोग शाम के बाद घरों से बाहर नहीं निकलते थे। समाज में हिंदू-मुस्लिम झगड़ा होता था। पढ़ाई की व्यवस्था सही नहीं थी। अब विकास का काम हो रहा है। अब राज्य में भाईचारा और शांति का माहौल है। शिक्षा औऱ स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम हुआ है।छपरा में बनेगा एयरपोर्ट- डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ समृद्धि यात्रा में छपरा पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश और प्रधानमंत्री मोदी की जब जोड़ी मिली तो विकास हुआ है। नीतीश कुमार ने कहा था कि हम घर-घर बिजली पहुंचाएंगे। इसी छपरा में पांच घंटा बिजली नहीं रहता था। लेकिन आज 23-24 घंटे तक बिजली रहती है। सीएम नीतीश कुमार ने घऱ-घर बिजली पहुंचाने का काम किया है। कोई मुख्यमंत्री सोच नहीं सकता। नीतीश कुमार ने कहा कि हम एक-एक गांव तक सड़क पहुंचाने का काम करेंगे। किसी भी राज्य में चले जाइए जितनी सड़कें बिहार के गांवों में हैं उतनी अन्य किसी राज्य में नहीं है। छपरा जिले में भी एक बड़ा एयरपोर्ट का निर्माण होगा। अगले पांच सालों में बिहार से बाहर जाकर काम करने वाले बिहारियों को अपने ही प्रदेश में रोजगार दिलाने का काम किया जाएगा। बिहार में जितने भी बंद पड़े चीनी मिल हैं सबको शुरू किया जाएगा।जमुई में मौत के बाद सड़क जाम बिहार में जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की सुबह मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित कर दिया। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मनुष्यघटा विशनपुर पुल के समीप मंगलवार देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक्य युवक की मौत हो गई, जबकि उसका एक दोस्त गंभ


Source: NDTV January 21, 2026 05:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */