Bihar News: छपरा के मांझी में छठ घाट पर हर्ष फायरिंग, महिला समेत पांच घायल- दो की हालत गंभीर - News Summed Up

Bihar News: छपरा के मांझी में छठ घाट पर हर्ष फायरिंग, महिला समेत पांच घायल- दो की हालत गंभीर


छपरा। बिहार के सारण जिले में मांझी में छठ घाट पर हर्ष फायरिंग के दौरान पांच लोगजख्मी हो गए हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर छठ घाट के पास कुछ लोग अवैध हथियार लेकर हवाई फायरिंग कर रहे थे। तभी एक गोली भीड़ की तरफ चल गई। जिससे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि फायरिंग करने वाला फरार हो गया।घटना के संबंध में घायल गोलू सिंह ने बताया कि वह लोग मांझी थाना क्षेत्र के मोबारकपुर छठ घाट पर थे। तभी मोबारकपुर निवासी स्व चितरंजन सिंह का पुत्र नौटंकी जो आदतन अपराधी है, ने कट्टे से फायर करना शुरू कर दिया। जिससे घाट पर मौजूद एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गए।गोली चलते ही घाट पर अफरा तफरी मच गई। जिसका फायदा उठाते हुए नौटंकी फरार हो गया। वहीं घायलों के परिजनों ने पुलिस पर अपराधियों की मौजूदगी को अनदेखा करने का आरोप लगाया है। फिलहाल घायलों में गोलू सिंह और रितिक सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।


Source: Navbharat Times November 20, 2020 16:18 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */