छपरा। पुलिस द्वारा आम लोगों का फोन रिसीव नहीं करना आम बात है लेकिन सारण रेंज डीआईजी मनु महाराज का भी फोन रिसीव नहीं हो तो कार्रवाई तो बनती है। ऐसे ही लापरवाह रवैये पर अमनौर के प्रभारी थानाध्यक्ष को मनु महाराज का फोन नहीं उठाना भारी पड़ गया। फोन नहीं उठाने पर मनु महाराज ने प्रभारी थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया।दरअसल अमनौर के थानाध्यक्ष ट्रेनिंग पर गये हुए हैं। जिसके कारण आजाद खान को प्रभारी थानाध्यक्ष बनाया गया था। शुक्रवार को डीआईजी मनु महाराज जनता की शिकायतों का सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान एक मामले में जानकारी लेने के लिए मनु महाराज ने आजाद खान को फोन लगा दिया। काफी देर तक घंटी बजती रही लेकिन अमनौर के प्रभारी थाना अध्यक्ष ने फोन नहीं उठाया। जिस पर डीआईजी ने आजाद के खिलाफ सस्पेंड करने की कार्रवाई कर दी।फोन कॉल न उठाना ड्यूटी में लापरवाही माना जाएगा: मनु महाराजडीआईजी मनु महाराज ने बताया कि किसी भी थानाध्यक्ष के फोन कॉल का नहीं उठाया जाना कार्य और ड्यूटी में लापरवाही मानी जाएगी। ऐसे थानाध्यक्षों को सस्पेंड किया जाएगा। कार्य में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी। थानाध्यक्ष के फोन का नहीं उठाया जाना सरकारी कार्य में लापरवाही दिखाता है, इसे सहन नहीं किया जाएगा।
Source: Navbharat Times February 26, 2021 11:15 UTC