इस भर्ती के बारे में अधिक जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें. इसके तहत आशुलिपिक और प्रशिक्षक आशुलिपिक (Stenographer & Instructor Stenographer) के रिक्ति पदों को भरा जायेगा. BSSC Stenographer 2023 के लिए महत्वपूर्ण तारीखऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख- 15 मई 2023ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख- 14 जून 2023शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख- 14 जून 2023BSSC Stenographer 2023 के लिए आयु सीमान्यूनतम आयु- 18 वर्षयूआर (पुरुष) के लिए अधिकतम आयु- 37 वर्षआयु सीमा (01-08-2022 तक)BSSC Stenographer 2023 के लिए रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के तहत बिहार कर्मचारी चयन आयोग कुल 232 रिक्त पदों को भरेगा. इसमें से स्टेनोग्राफर इंस्ट्रक्टर के 7 पद और स्टेनोग्राफर के 225 पदों को भरा जायेगा. BSSC Stenographer 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यताआवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 की डिग्री होनी चाहिए.
Source: Dainik Jagran May 18, 2023 23:06 UTC