Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर की फनी इंग्लिश सुनकर हंस पड़ेंगे आप, श्रीसंत-नेहा ने यूं सिखाया.. देखें Video - News Summed Up

Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर की फनी इंग्लिश सुनकर हंस पड़ेंगे आप, श्रीसंत-नेहा ने यूं सिखाया.. देखें Video


इस बार घर में इंटरटेनिंग शख्स की बात की जाए तो मुजफ्फरपुर के दीपक ठाकुर (Deepak Thakur) लोगों को लगातार हंसा रहे हैं. इस दौरान दीपक ठाकुर की इंग्लिश सुनकर आप हंस भी पड़ेंगे. बता दें कि दीपक ठाकुर ने अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'फ्रस्टियाओ नहीं मोरा' गाना गाया था. इतना ही नहीं, उन्होंने हाल ही में आई फिल्म 'मुक्का बाज' में भी गाना गाया है. जोड़ी के साथ एंट्री करने वाले दीपक की पार्टनर उर्वशी वाणी उन्हें फ़ेसबुक के जरिये मिलीं.


Source: NDTV September 27, 2018 11:26 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */