Big scam unearthed in Horticulture department in Madhya Pradesh - घोटाला: ट्रैक्टर की जगह चाइना माल, NDTV को मिली रिपोर्ट पढ़कर हर कोई हैरान - News Summed Up

Big scam unearthed in Horticulture department in Madhya Pradesh - घोटाला: ट्रैक्टर की जगह चाइना माल, NDTV को मिली रिपोर्ट पढ़कर हर कोई हैरान


कोई भी अनुदान हो किसान के खाते में ही आना चाहिये. जाहिर सी बात है, घटिया मशीन है सो किसानों के किसी काम की नही हैं. एनडीटीवी के पास इस जांच दल के ग्यारह पेज की एक्सूक्लूसिव रिपोर्ट हैं जिसमें परत दर परत इस घोटाले की पोल खोली गयी है, हमारे पास केन्द्र सरकार की भी वो रिपोर्ट है जो कहती है चीन के ये उपकरण घटिया दर्जे के हैं. मध्य प्रदेश के उद्यानिकी मंत्री भरत सिंह कुशवाहा का इस मामले में कहना है कि कृषि यंत्रो और टिलर पंप को लेकर जांच कमेटी की रिपोर्ट मिल गई है. पांच हार्स पावर की मशीन की जगह दो और तीन हार्स पावर की मशीन लगी हुई थी.


Source: NDTV September 11, 2020 08:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */