निर्धारित ओवरों में एडिलेड ने 6 विकेट खोकर 155 रन का स्कोर खड़ा था. पारी के 17वें ओवर में एडिलेड के राशिद खान की गुगली पर विपक्षी टीम के बी. संभवत: फैसला देते वक्त आखिरी क्षणों में अम्पायर डेविडसन को लगा कि गेंद पेड से पहले बल्ले को भी लगी है, ऐसे में उन्होंने अजीबोगरीब हावभाव दिखाते हुए फैसला बदल दिया. उनकी इस पारी का एडिलेड स्ट्राइकर्स को 155 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान रहा. मैच में मेलबर्न रेनेग्रेड्स की टीम 137 रन ही बना सकी और उसे 18 रन की हार का सामना करना पड़ा.
Source: NDTV December 30, 2019 04:52 UTC