World Bicycle Day: डबल डेकर साइकिल पर सैर को निकले ताऊ, जुगाड़ की तारीफ के साथ लोग बोले, अब उतर कर दिखाओ! सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे-ऐसे जुगाड़ देखने को मिलते हैं जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छों का दिमाग घूम जाता है। इन दिनों इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक ताऊ ने डबल डेकर साइकिल का एक जबरदस्त जुगाड़ निकाला है। ताऊ ने एक साइकिल पर एक दूसरी साइकिल फिट कर ली। इसके बाद उसे पूरे मस्ती में चलाते हुए सैर कर रहे हैं। ताऊ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग उस पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ यूजर्स तारीफ तो कुछ ये चैलेंज कर रहे हैं कि अब जरा इससे उतर कर दिखाओ। खैर कुछ भी हो ताऊ का ये आइडिया तो जबरदस्त दिख रहा है।
Source: Dainik Jagran June 04, 2023 04:14 UTC