Bhopal Voter List Name Addition, Deletion Deadline Today - News Summed Up

Bhopal Voter List Name Addition, Deletion Deadline Today


वोटर लिस्ट से संबंधित काम निपटाते निर्वाचन सुपरवाइजर विनोद मेहरा।भोपाल में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) सर्वे में कुल 4.38 लाख वोटर्स के नाम कटे हैं, लेकिन नए नाम सिर्फ 50 हजार ही जुड़े हैं। गुरुवार को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, घटाने और संशोधन का आखिरी दिन है। इसके चलते टीमें वार्डों में जाकर कैम्प भी लगा रही है. बता दें कि एसआईआर में भोपाल के कुल 1 लाख 16 हजार वोटर्स का 2003 की वोटर लिस्ट के हिसाब से रिकॉर्ड नहीं मिला था। इन्हें भी नोटिस देकर जवाब मांगा गया। 23 दिसंबर से दावे-आपत्ति का दौर शुरू हुआ। इस दौरान नए नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन करने की कार्रवाई की गई। गुरुवार को इस प्रक्रिया का आखिरी दिन है।उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता ने बताया, गुरुवार शाम तक बूथ लेवल ऑफिसर यानी, बीएलओ अपने-अपने बूथ पर बैठेंगे। इस दौरान वे नए फॉर्म 6, 7 और 8 प्राप्त करेंगे। एसआरआर में जिन मतदाताओं को 'नो मैपिंग' में रखा गया कि उन्हें नोटिस जारी कर प्रक्रिया की गई। हालांकि, उन्हें रिकॉर्ड प्रस्तुत करने के लिए 20 दिन और मिलेंगे।ये खबर भी पढ़ें… एमपी में SIR- 39.6 लाख वोट कटे, 26% ही लौटेमध्यप्रदेश में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के दौरान वोटर कटने का झटका तो पहले ही लग चुका था, लेकिन अब कटे हुए नाम भी वापस नहीं जुड़ पाए हैं। इससे सरकार के मंत्रियों की नींद उड़ी हुई है, क्योंकि वजह चुनावी जीत-हार से जुड़ी है। पूरी खबर पढ़ें…


Source: Dainik Bhaskar January 22, 2026 09:38 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */