Bhopal News: आमने-सामने टकराईं दो कारें, एक व्यक्ति की मौत - News Summed Up

Bhopal News: आमने-सामने टकराईं दो कारें, एक व्यक्ति की मौत


Bhopal News: आमने-सामने टकराईं दो कारें, एक व्यक्ति की मौतअरेरा हिल्स पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ हादसा। मृतक मोबाइल कारोबारी था। हादसे में दो लोगों को आई चोट।भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में अरेरा हिल्स पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 03 बजे एक सड़क हादसा हो गया। विपरीत दिशा से आ रहीं लो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक कार में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। म़तक मोबाइल कारोबारी था। वहीं दूसरी कार में सवार दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।यह है घटनाक्रमपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कपिल जेठानी (36) पुत्र दौलतराम जेठानी भाग्यश्री अपार्टमेंट लालघाटी में रहते थे। उनकी एमपी नगर में मोबाइल की दुकान है। वह अपनी कार से गुरुवार देर रात अरेरा हिल्स से होते हुए लालघाटी स्थित अपने निवास की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान जिला अदालत से थोड़ा आगे उनकी कार को सामने से आ रही एक फारच्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कपिल के सिर व सीने में गंभीर चोट आई और उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं फाच्यूर्नर कार में सवार दो लोग भी घायल हो गए।जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर थाने में खड़ा करा लिया है।


Source: Dainik Jagran March 15, 2024 05:55 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */