Bhopal News: आइएसआइएस के संदिग्ध आतंकियों की पुलिस रिमांड पूरी, जेल भेजाBhopal News: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। जबलपुर से 27 मई को गिरफ्तार किए गए आइएसआइएस से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकियों की पुलिस रिमांड पूरी होने पर शनिवार (10 जून) को उन्हेंं भोपाल में एनआइए की विशेष न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उन्हें आठ जुलाई तक की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इसके पहले रिमांड पूरी होने पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआइए ) ने तीन जून को उन्हें न्यायालय में पेश किया था। यहां से एनआइए ने तीनों को पूछताछ के लिए 10 जून तक की रिमांड पर लिया था। गिरफ्तार आरोपितों का नाम सैयद मामूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद है। तलाशी के दौरान इनके पास से डिजिटल डिवाइस, प्रचार सामग्री, अवैध हथियार जब्त किए गए थे। इनमें आदिल खान अगस्त 2022 से जांच एजेंसी के रडार पर था। यह सभी तीनों आरोपित अब आठ जुलाई तक भोपाल जेल में ही रखा जाएगा।Posted By: Lalit Katariya
Source: Dainik Jagran June 10, 2023 23:09 UTC