7 दिन बाद निकला ऐसा राहतभरा दिन, एक्टिव केस अब 22 ही रहेदैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 05:35 AM ISTचित्तौड़गढ़. जिले में मंगलवार को कोरोना से संबंधित सभी जांच रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। संक्रमित व्यक्तियों में से दो और स्वस्थ हो गए। 7 दिन बाद ऐसा मौका है जबकि जिले में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया।जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या 172 हो गई है। इन सभी को घर के लिए डिस्चार्ज भी कर दिया गया। अब एक्टिव केस घटकर 22 रह गए। उल्लेखनीय है कि 2 जून से सोमवार तक जिले में प्रतिदिन कोई न कोई नया पॉजिटिव केस आया।हालांकि यह सभी प्रवासी या उनके संपर्क वाले थे। कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि जिले से अब तक कुल 8840 सैंपल भेजे गए है। इनमें से 198 पॉजिटिव पाए गए। जबकि 8297 सैंपल नेगेटिव आए। मंगलवार दोपहर तक 88 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष था। जिले में अब तक चार संक्रमितों की मौत हुई।
Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 00:00 UTC