1 /6 शिवजी के साथ ही हनुमानजी की कृपा पाने का दिनआज भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत है और यह व्रत आज मंगलवार को पड़ा है, इसलिए इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जा रहा है। इस दिन शिवजी के साथ ही हनुमानजी की पूजा का महत्व भी खासा बढ़ गया है। हर महीने की त्रयोदशी को प्रदोष का व्रत रखा जाता है और शिवजी के साथ माता पार्वती की पूजा की जाती है। वहीं पितृ पक्ष की त्रयोदशी होने के कारण भी यह खासा महत्व रखता है। हम आपको बता रहे हैं इस दिन से जुड़े कुछ खास उपाय, जिनको आजमाने से आपको शिवजी और हनुमानजी दोनों की कृपा मिलेगी।सूर्य आ रहे हैं कन्या राशि में, इन 5 उपायों से चमक सकता है आपका करियर
Source: Navbharat Times September 15, 2020 08:10 UTC