बयाना : 100 मी. में 6 संक्रमित, इनमें एक ही परिवार के 4 लोगदैनिक भास्कर Jun 25, 2020, 04:46 AM ISTभरतपुर. कोरोना संक्रमण को लेकर हॉट स्पॉट रह चुके बयाना में फिर नए रोगी मिलने लगे हैं। बुधवार को 100 मीटर के दायरे में 6 पॉजिटिव मिले। इनमें 4 लोग एक ही परिवार के है। यहां सोमवार को भी 5 नए रोगी मिले थे। यहां अब तक 127 रोगी मिल चुके हैं। जबकि पहले अकेले कसाईपाड़ा मोहल्ले में 99 लोग संक्रमित हुए जो ठीक होकर घर जा चुके हैं।इसके साथ ही कुम्हेर, डीग और रूपवास में भी संक्रमित रोगियों के मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को जिले में कुल 33 नए पॉजिटिव रोगी और मिले। इन्हें मिलाकर अब कुल संक्रमितों की संख्या 1432 हो गई है। लेकिन, चिंता की बात इसलिए नहीं है क्योंकि हमारे यहां अब रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रही है। बुधवार को 33 लोग और ठीक हो गए। इस तरह अब तक 1063 लोग रिकवर होकर घर जा चुके हैं।हमारे यहां रिकवरी रेट 73.62 प्रतिशत से बढ़कर अब 74.28 प्रतिशत हो गई है। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया बुधवार को आरबीएम अस्पताल के स्टाफ का एक और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है। जबकि शहर में नदिया मोहल्ला और मथुरा गेट इलाके में 2-2, आदर्श कॉलोनी, गोपालगढ़, जसवंत नगर, अटलबंध, कुम्हेर गेट और अनाह गेट में 1-1 रोगी मिला है।
Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 23:15 UTC