Bharat Aithey Aa Song Release : गुलाबी साड़ी में कटरीना ने लगाए जबरदस्त ठुमके, झूम उठे Salman Khan - News Summed Up

Bharat Aithey Aa Song Release : गुलाबी साड़ी में कटरीना ने लगाए जबरदस्त ठुमके, झूम उठे Salman Khan


Bharat Aithey Aa Song Release : गुलाबी साड़ी में कटरीना ने लगाए जबरदस्त ठुमके, झूम उठे Salman Khanनई दिल्ली, जेएनएन। Bharat Aithey Aa Song Release: ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘भारत’ (Bharat) का नया गाना Aithey Aa रिलीज हो गए है। सलमान खान और कटरीना ने गाने को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। दोनों ने ही गाने को ‘शादी वाला गाना’ कैप्शन दिया है। गाने की शुरुआत सलमान खान के एक डायलॉग के साथ होती है, ‘1983 इंडिया वर्ल्ड कप जीत चुका था, लेकिन भारत दिल हार चुका था’।गाने में कटरीना ने एक बार ये साबित कर दिया है कि वो कितनी अच्छी डांसर हैं। गुलाबी साड़ी में कटरीना ने इस गाने में इतने जबरदस्त ठुमके लगाए हैं जिसे देखकर आपका भी डांस करने का मन करने लगेगा। इस गाने का म्यूजिक फेमस म्यूजिक डायरेक्टर विशाल-शेखर ने दिया है। वहीं अक्सा सिंह, नीती मोहन और कमाल खान ने गाने को अपनी आवाज दी है।अब अगर लुक की बात करें तो गुलाबी रंग की साड़ी में कटरीना काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं हाफ स्लीव शर्ट पहनकर सलमान माचो मैन नजर आ रहे हैं। यह 'भारत' तीसरा गाना है जिसे विशाल ददलानी, नीति मोहन, शेखर रविजियानी और कमाल ने अपनी आवाज दी है। बता दें कि ये फिल्म ईद के मौक पर 5 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Nazneen Ahmed


Source: Dainik Jagran May 09, 2019 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */